Alex Carey hits second BBL Century against Brisbane after released from DC|वनइंडिया हिंदी

2021-01-21 2,722

Alex Carey who was released by Delhi Capitals (DC) ahead of the Indian Premier League (IPL) 2021, scored Big Bash League's (BBL) first century on season 10. Carey, of Adelaide Strikers, notched up his second century in BBL history. The crowd was up on their feet to applaud his prolific knock. Adelaide Strikers opted to bat first against Brisbane Heat and their openers gave them a superb start adding 66 runs in the powerplay. However, once that partnership was broken, Carey decided to anchor the innings.


दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले दिनों रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली ने 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिसमें दो खिलाड़ियों को ट्रेड कर दिया. यानी कि कुल 17 खिलाड़ी इस समय दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. पर उसमें से एक नाम गायब है. एलेक्स कैरी का. एलेक्स कैरी को टीम ने रिटेन नहीं किया. जाने दिया. टीम के पास विकेटकीपर था ही. इसी वजह से दिल्ली ने रिटेन नहीं किया. और अगले ही दिन दिल्ली कैपिटल्स को करारा जवाब एलेक्स कैरी ने दे दिया है. ऑस्ट्रेलिया के इस तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने शतक ठोक दिया. एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए बिग बैश लीग में खेलते हुए उन्होंने 62 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के लगाकर 101 रन बनाए. उनकी पारी के बूते एडिलेड ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ पांच विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया.

#AlexCarey #BBL #Delhi